नीमच। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई है जिसमें 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक भाजपा अजा मोर्चा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मोर्चे द्वारा कमल पुष्प कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में पार्टी का साथ दिया उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहर सिंह जाट ने कहा कि हम ऐसे वरिष्ठों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है जिसकी बदौलत आज पार्टी मजबूत स्थिति में है भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कटारिया ने वरिष्ठों का सम्मान करते हुए कहा कि यह हमारे पार्टी के वटवृक्ष हैं उन्होंने अपने समय में जो मेहनत की उसका ही परिणाम है कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता पंच से लेकर प्रधानमंत्री के पद तक बैठे हैं कार्यक्रम के तहत भाजपा अजा मोर्चा कार्यकर्ता ढोल बजाते हुए पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे और उन्हें माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया कार्यक्रम में इनका हुआ सम्मान- सरजू दिल्लीवाल जो जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़े और पोलिंग एजेंट से लेकर भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे, मोहन बनौघा यह पोलिंग एजेंट से शुरुआत करके भाजपा अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तथा भाजपा पार्षद उम्मीदवार तक रहे, किशोर खुंआर भाजपा के पोलिंग बूथ कार्यकर्ता से लेकर भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे तथा पार्टी के पार्षद उम्मीदवार रहे।
वही संगठन के कार्य से शहर से बाहर होने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने फोन पर वरिष्ठों से चर्चा की बातचीत के दौरान सरजू दिल्लीवाल ने बताया कि विपरीत विचारधारा के लोग कई बार चुनाव प्रचार के दौरान हम पर पत्थर फेंकते थे झगड़ा करते थे सत्ता में होने के कारण हमें झूठे केस में फसाते थे ऐसे समय में भी हम पार्टी के साथ खड़े रहे बताते हुए उनके आंसू भी छलके तो पवन पाटीदार ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि पार्टी आप जैसे वरिष्ठों को बारंबार आभार करती है आपका संघर्ष युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत्र हैं राजनीति में युवाओं को आपके संघर्षों से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए मोहन बनौघा ने भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार से बातचीत के दौरान बताया कि विपरीत परिस्थिति में काम करना बहुत मुश्किल था फिर भी हमने कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा और पार्टी के झंडे को थामें रहे किशोर खुंआर ने कहा कि भाजपा के पोलिंग एजेंट तक नहीं मिलते थे उस समय में मुझे पार्टी ने टिकट दिया था विरोधी कांग्रेस पार्टी ने मेरा मजाक बनाया था आज वहीं कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मजाक का विषय बनी हुई है मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने ऊंचाइयां प्राप्त की है जिसकी मुझे बहुत खुशी है इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कटारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहर सिंह जाट, जिला मंत्री ललित ग्वाला, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, मुखर्जी मंडल महामंत्री जीतू तालरेजा, सरपंच सुरेश नागदा, उदल प्रसाद हायरी, योगेश पर्खीया, पुष्कर सिंह चौहान, देवेंद्र यादव, मोमु लालवानी, महेंद्र छपरी, दिनेश बनौधा, कांता सिसोदिया, लाला सफा, पवन बैरागी, पंकज बैरागी उपस्थित रहे।
Discussion about this post