संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
नीमच | प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय आकाशवाणी कार्यक्रम मन की बात को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नया बाजार भौजू चौराहा पर रोडियो के माध्यम से सुना मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया है। हमने 30 लाख करोड़ निर्यात का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है। पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी, उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बात ही नवरात्र है। नवरात्र में हम व्रत- उपवास, रखकर शक्ति की साधना पुजा करते हैं, हमारी परम्पराएं हमें उल्लास भी सिखाती हैं और संयम भी पीएम मोदी ने कहा है कि विदेशों से हमने अपनी चोरी हुई कलाकृतियों को वापस लाया है। साल 2013 तक 13 प्रतिमाएं विदेशों से भारत आई थी लेकिन पिछले 7 साल में 200 से ज्यादा चोरी हुई प्रतिमाएं हमने, अमेरिका, सिंगापुर, जैसे देशों से वापस लाया है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुखलाल पंवार, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, जिला सहकोषाध्यक्ष विकास गोयल, अजा मोर्चा जिला महामंत्री पुष्कर चौहान, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, महेंद्र छपरी, जिला मंत्री लोकेश सलोना, शुभम साल्वी, संजय चंडालिया, योगेश परखिया, कांता सिसोदिया, गिरधारी यादव,रवि यादव, गोपाल यादव, पिंकू यादव, उमेश यादव उपस्थित रहे जानकारी कार्यक्रम प्रभारी विशाल व्यास ने दी अंत में आभार मोहन यादव ने माना |
Discussion about this post