संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
नीमच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मातृ शक्ति का मान सम्मान कर मनाया गया। मातृशक्ति को प्रोत्साहन और उनकी जागरूकता के लिए सभी जगह विभिन्न आयोजन समारोह हुए। पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। प्रगतिशील होनहार महिलाओं का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया जाता है। ऐसी ही जागरूक अपने कार्य के प्रति समर्पित होनहार महिला है सरस्वती राजौरा।
जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी मैं सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। इन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके मान सम्मान अर्जित किया है। कार्य के प्रति समर्पण भावना और मुस्तैद कार्यशैली के चलते अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर में एक भव्य कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया गया। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इंदौर में मृदुभाषी न्यूज़ एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक गौरवमई कार्यक्रम में सरस्वती राजोरा को सम्मानित किया गया। और उनके कार्यों की सराहना की गई साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ज्ञात रहे सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नायक द्वारा समय- समय पर इनकी हौसला अफजाई की गई और उनके सहयोग और समर्थन से यह इस मुकाम तक पहुंची हैं। सरस्वती राजोरा ने अपना बैंकिंग कैरियर सन 2011 में प्रारंभ किया था तभी से अपनी कार्यकुशलता के बल पर प्रगति करती रही आज सहायक बैंक प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं।महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित होने पर सरस्वती राजौरा को सभी परिवार जनों स्नेही जनों बैंक स्टाफ द्वारा हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की है।
Discussion about this post