संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
नीमच। अखिल भारतीय महिला क्षत्रिय महासभा एवं महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 मार्च शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उसमें करीब 20 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया सभी रक्तदाताओं का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर के लाभार्थी महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच के अध्यक्ष प्रदीप बोडावत के सहयोग से व महावीर इंटरनेशनल केन्द्र की ज़ोन कोर्डिनेटर आशा सांभर व क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह चन्द्रावत के सानिध्य में दिपिका सिंह डोडिया के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सबसे पहले भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नवकार महामंत्र रेखा जैन व मंजु मेहता द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके बाद ‘भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो, प्रार्थना आशा सांभर व रानी राणा द्वारा प्रस्तुत किया गया सभी अतिथियों का मोती की माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
स्वागत भाषण आशा सांभर द्वारा दिया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित उमराव सिंह गुर्जर, राजकुमार अहीर, पवन पाटीदार, सत्यनारायण गोयल, तरूण बाहेती, मुकेश कालरा, ओम् शर्मा, रोशन वर्मा, सूरज गुर्जर छोटी सादड़ी, पुखराज सिंह जवासा, एड्वोकेट नारायण सिंह सिसोदिया महासभा चित्रा परिहार, अमन चौहान, वर्धमान स्थानकवासी अध्यक्ष अजित बंब, पूरणमल कोठारी, सूरजमल अग्रवाल, रिजनल कांउसिल सदस्य, मनोहरलाल बंब ज़ोन काउंसिल सदस्य, के. के. जैन सा. रिजनल सेकेट्री ज़ोन 7, जोन कोर्डिनेटर आशा सांभर, रतलाम नीमच महिला सशक्तिकरण कन्वीनर रानी राणा, अरविंद बंब, विमल मोगरा, अशोक बोडावत, जिनेन्द्र जैन वीरवाल, जितेन्द्र सकलेचा, सुरेन्द्र बंब, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच जिला अध्यक्ष प्रदीप बोडावत, जिला सचिव ज्ञान बंब, दिलिप डूंगरवाल, महिला शाखा जिलाध्यक्ष रेखा जैन, सुरेन्द्र बंब, अरविंद बंब, अशोक बोडावत, जितेन्द्र सकलेचा, राजेन्द्र मेहता, महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी अध्यक्ष रेखा जैन रानू कुंवर, पूजा कुंवर, खुशबू कुंवर, निकिता कुंवर, मंजु मेहता, माया विरवाल, संगीता नाहर, प्रियंका मोगरा व सत्येन्द्र सिंह सक्सेना, अर्जुन सेन कुलदीप सिंह एवं उनकी पूरी रेडक्रास की टीम व महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच के सभी पदाधिकारी महिला शाखा उपस्थित रहें
एवं समस्त अखिल भारतीय महिला क्षत्रिय महासभा वह महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे अंत में आभार प्रियदर्शिनी अध्यक्ष रेखा ने माना।
Discussion about this post