संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
नीमच- फिजूलखर्ची को रोकने और समाज को नई दिशा प्रदान करने एवं समाज को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य को लेकर जिला सेन समाज नीमच के तत्वाधान में नीमच तहसील सेन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष महिला युवा सेन समाज संगठन नीमच श्रीमती अनीता समरथ सेन ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर आप सभी सम्मानित बंधुओं के सहयोग से आगामी 10 मई मंगलवार पाटीदार धर्मशाला भादवा माता नीमच पर आयोजित किया गया है सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है जिसके तहत जोड़ों की स्वीकृति मिल रही है इस बार विवाह सम्मेलन कई मायनों में अनूठा होगा हम अपनी स्वयं की सेन धर्मशाला का भव्य निर्माण योजना का विचार प्रस्तुत करेंगे सेन समाज के नए विकास की इबारत भादवा माता में धर्मशाला को लेकर आप सभी के सहयोग से लिखी जाएगी जो भविष्य में समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करेगा। नीमच जिला सेन समाज की विकास यात्रा मैं अब तक कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं सेन वाटिका, नारायण धाम सेन समाज मंदिर नीमच, सेन समाज मंदिर जाट, सेनसर्कल नीमच, प्रतिवर्ष आयोजित सेन समाज प्रतिभा 1 छात्र सम्मान समारोह, सन 1991 से लगातार सेन जयंती के सफल आयोजन, सामाजिक कुरीतियां प्रतिवर्ष होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के आर्थिक विषमता को दूर किया है साथ ही समाज के संगठन को मजबूती प्रदान की है जिसके तहत नीमच का 20वा एव जिले का 27 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आप सभी के सहयोग से होने जा रहा है आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष सोनू गहलोत कनावटी, उपाध्यक्ष चमन सेन नीमच को बना गया साथ ही सम्मेलन संचालन समिति का गठन किया गया सामूहिक विवाह हेतु प्रत्येक पक्ष पंजीयन शुल्क 19001/रुपए रखी गई सभी सेन भाइयों से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य को सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग प्रदान करें एवं विवाह योग युवक-युवतियों का पंजीयन कराएं सेन सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने की अपील दीपक सेन जिला अध्यक्ष सेन समाज, भरत सिसोदिया जिला युवा अध्यक्ष, बाबूलाल देवड़ा, हरिप्रसाद गहलोत, नरेंद्र गहलोत, राजेश सेन सहित समस्त पदाधिकारियों ने की आयोजन को सफल बनाएं हम इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें
Discussion about this post