राकेश शर्मा (The Face Of India News)
मनासा। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्देशानुसार समस्त जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय को पेपरलेस बिलिंग योजना जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं के घर घर बिल वितरण नहीं करते हुए उपभोक्ता को उसके मोबाइल नंबर पर s.m.s. के जरिए मैसेज के माध्यम से बिल की जानकारी देंगे। विद्युत विभाग कनिष्ठ यंत्री डी. के. मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी उपभोक्ता द्वारा अपने बिलिंग के अंतर्गत मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो वह तत्काल अपडेट करा ले उपभोक्ता को पूरा बिल हर माह उसके मेल एड्रेस पर यदि उसके द्वारा सिस्टम में दर्ज करवाया है तो भेजा जाएगा जिसके अंतर्गत रीडिंग की दिनांक से 10 दिन में बिल का भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा विलंब शुल्क लगेगा।