मनासा। शहर का शासकीय चिकित्सालय इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है लगातार डिलीवरी के नाम पर नर्सों द्वारा ढाई हजार 3000 यहां तक कि 5000 हजार रुपये प्रति डिलेवरी के नाम पर लेने के कई मामले सामने आए हैं। वही आज शुक्रवार को शेषपुर निवासी ओमप्रकाश रावत ने बताया की मेरे द्वारा मनासा शासकीय चिकित्सालय में 13 दिसम्बर 2022 मंगलवार की सुबह डिलीवरी के लिए मेरी पत्नी अंजना रावत को लाए। जहां पर डिलेवरी के बाद नर्सों द्वारा 2500 रुपये मांगे तो मेने 1600 रुपये डिलवरी के दिये। उसके बाद भी महिला को जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया।
पैसे न होने पर हमने 1600 रु नर्सों को दिए। जिसकी शिकायत ओमप्रकाश रावत ने आज लिखित में एसडीएम कार्यालय पर पहुच एसडीएम पवन बारिया को की। नर्सों द्वारा पैसे लेने के लगातार कई मामले सामने आये पर ना ही बीएमओ द्वारा कोई सख्ती से कार्यवाही की जाती है। शिकायत मिलने पर एसडीएम पवन बारिया ने मामले में बताया कि कि मेरे पास जो शिकायत आई है उसमें हमने बीएमओ को जांच का आवेदन भेजा है ओर जांच की जाएगी। वही इस मामले में मीडिया द्वारा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर भायल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे पास जो शिकायत आई है उसमें जांच करूँगा ओर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही करूँगा।