मनासा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देशत किया गया है। इसी निर्देशन पर आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे करीब मनासा के कारगिल चौराहे पर यातायात जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। जिसमें जन सामान्य द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण करवाई गई ,, कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रभारी आर सी डाँगी, एसडीओपी यशस्वी शिंदे, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, नगर परिषद मुख्य आधिकारी महेंद्र वशिष्ठ, जनपद सीईओ डीएस मशराम, स्वास्थ विभाग से डॉक्टर, नगर परिषद कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस कर्मी मौजूद रहे, वही उपस्थित सभी आमजन और कमर्चारियों को एसडीएम पवन बारिया ने यातायात सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई।
सड़क सुरक्षा के तहत मनासा में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम एसडीएम ने दिलाई शपथ
