“सीआरसी गोरखपुर ने पटेल स्मारक इंटर कॉलेज भटहट, गोरखपुर में आयोजित किया कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय जन- जागरूकता कार्यक्रम”
गोरखपुर। पटेल स्मारक इंटर कॉलेज भटहट, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में सीआरसी गोरखपुर ने कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय जन- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न के विभिन्न पहलुओं जिनमें मौखिक, सांकेतिक तथा शारीरिक यौन उत्पीड़न विषय पर सीआरसी गोरखपुर के विषय विशेषज्ञ राजेश कुमार, राजेश कुमार यादव, नागेन्द्र पांडे, अरविंद पांडे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक शोषण से बचने के लिए अत्यधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है। जरूरत पड़ने पर उनको महिला पुलिस हेल्पलाइन या कानून में निहित प्रावधानों में कानून का सहारा लेना चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के महत्व के बारे में बताते हुए कार्यक्रम समन्वयक एवं सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 24 घंटे लोगों की सेवा में समर्पित है। यदि कार्य स्थल पर किसी महिला के साथ शोषण हो रहा है तो जरूरत पड़ने पर वह इस मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन का भी सहारा ले सकती है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रवि कुमार ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सती कुमार वर्मा वरिष्ठ एडवोकेट जनपद न्यायालय गोरखपुर सहित विद्यालय के अन्य पदाधिकारी गण शामिल थे। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ ए के पांडे ने सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में लगभग 1000 की संख्या में छात्र- छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापक तथा कर्मचारी गणों ने प्रतिभाग किया।