बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ व्याख्यानमाला का उद्घाटन समारोह
बरहज : स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला की शुरुआत मुख्य अतिथि परमहंसाश्रम बरहज के वर्तमान पीठाधीश्वर आंजनेयदास महाराज के द्वारा मंगलवार को हुई।
उन्होंने कहा कि बाबा जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है। उन्होंने जो कार्य दरिद्र नारायण, कुष्ट रोगियों, अशिक्षितों के सेवा के लिए किया है वह आज समाज निर्माण के आधार हैं। मानव मात्र की सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य रहा।
- Advertisement -
उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यानमाला के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण होगा। उनका विचार दर्शन आज भी अति प्रासंगिक है। राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका डॉ.गायत्री मिश्रा ने कहा कि बाबा राघवदास जी सामान्य व्यक्तित्व के नहीं थे। वह वे महापुरुष थे जिन्होंने समाज सेवा में अपना एक एक क्षण लगा दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.ओम प्रकाश शुक्ला ने बाबा राघव दास जी के व्यक्तित्व तथा परमहंसाश्रम बरहज के स्थापना के बारे में अपना विचार रखा। अध्यक्षीय भाषण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शम्भु नाथ तिवारी ने कहा कि अपने आदर्श कार्यों के कारण बाबा जी महापुरुष हैं। इनके ऊपर व्याख्यान माला का आयोजन कर प्रशंसनीय कार्य राजनीति विज्ञान विभाग ने किया है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तथा बाबा राघवदास जी के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके हुआ। एम.ए. राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्वीकृति पांडेय ने मंगलाचरण तथा श्रेया तिवारी ने सरस्वती वंदना एवं काजल तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समाज शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.धनंजय तिवारी एवंं भूगोल विभाग के लैब असिस्टेंट प्रदीप शुक्ला तथा रामबरन चौहान ने ईश्वर वंदना एवं भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अरविन्द पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान अतिथियों का तिलक लगा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. मंजू यादव, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. धनंजय तिवारी, डॉ. विनय तिवारी, डॉ. विवेकानंद पांडेय, वन दरोगा ओंकार द्विवेदी, अभय पांडेय, प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।