गरोठ। नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती मंदिर गरोठ में दिनांक 2 दिसम्बर गुरुवार को नई शिक्षा नीति के अनुसार भैया बहिनों मे अध्यापन के साथ- साथ कला कौशल ज्ञान का विकास करने के उद्देश्य से कला कौशल मे पारंगत विद्यालय के अभिभावको का कला कौशल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे विद्यालय प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महादेव यादव (विद्या भारती विभाग समन्वयक मंदसौर विभाग ), विशेष अतिथि अभिभावक कमलेश गुर्जर (महाराणा युवा संघ संयोजक गरोठ ) तथा विशिष्ट अतिथि कालूराम धनोतिया व प्राचार्य प्रेम सिंह झाला के द्वारा माँ सरस्वती, प्रणव अक्षर ओम तथा माँ भारती का पूजन तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सर्वप्रथम विद्युत उपकरण कला कौशल मे पारंगत अभिभावक द्वारकाप्रसाद मालवीय ने विधुत उपकरण के औजार तथा उपयोग के बारे मे भैया बहिनों को समझाया अगली घड़ी मे सौन्दर्य निखार कला तथा मेहंदी कला मे पारंगत अभिभावक खुशबू दानगढ़ ने सौंदर्य निखार कला तथा मेहंदी कला का प्रदर्शन कर भैया बहिनों को सौंदर्य निखार कला से अवगत कराया। अगली क्षण अभिभावक कमलेश गुर्जर ने बागवानी की कला का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को पेड़ पौधों की देख रेख कैसे की जाती है, बागवानी का व्यवसाय कैसे किया जाता है तथा पेड़ पौधों का जीवन मे महत्व और उपयोग से अवगत कराया।
एवं अभिभावक राजेन्द्र विश्वकर्मा ने सुतारी कला का प्रदर्शन करते हुए लकड़ी से वस्तुए कैसे बनाई जाती है के बारे मे बताया। व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सुधार कला मे पारंगत अभिभावक राहुल विश्वकर्मा (इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी के इंजीनियर) ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एलईडी को सुधारने की कला का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के पार्ट्स तथा कार्य की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महादेव यादव ने बताया कि आने वाला समय कला कौशल दक्षता का आने वाला है नई शिक्षा नीति में भी कला कौशल विकास विषय को प्रमुखता से लिया गया है। कला कौशल विकास प्रदर्शन कार्यक्रम से विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की कला कौशल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तथा कला कौशल में दक्ष होंगे, जिससे भविष्य में आने वाली रोजगार संबंधित चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेंगे तथा अपनी कला कौशल विकास दक्षता के द्वारा आर्थिक उन्नति तथा राष्ट्र की उन्नति करने में सहभागी बन सकेंगे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत भारती ग्वाला दीदी तथा आचार्य महेंद्र वॉशरमैन के द्वारा किया गया। व आभार विद्यालय प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहा प्रधान दीदी द्वारा किया।
Discussion about this post