pension camp : संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
नीमच। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालसोडा मे आयोजित पेंशन शिविर मे ग्राम पंचायत द्वारा शिविर के पूर्व पोर्टल से प्रथम दृष्ट्या पात्र लोगो की सूची अनुसार लोगो को शिविर मे आने की सूचना दी गयी। शिविर मे कुल 76 लोगो ने विभिन्न पेंशन योजनाओ के आवेदन प्रस्तुत किये जिसमे सूची क्रमांक 1 से 28 तक कुल 28 आवेदन पेंशन हेतु पात्र पाए जाने से उनको मौके पर ही स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है सूची क्रमांक 29 से 41 कुल 13 आवेदन अपात्र पाए गए एवं सूची क्रमांक 42 से 76 कुल 35 आवेदनों को जांच की आवश्यकता होने से जांच उपरांत निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सत्यनारायण राठौर (गुरुदेव) महामंत्री भाजपा पिछड़ा मोर्चा भादवा माता मंडल नीमच उपस्थित थे इस अवसर पर राठौर ने शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर मे जनपद पंचायत नीमच से सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी विनीत दुबे, कंप्यूटर ऑप्रेटर पंकज सिंह राघव, ग्राम पंचायत सचिव महेश शर्मा और सहायक सचिव रूपेश पाटीदार उपस्थित रहे। शिविर मे अवेदको के लिए ग्राम पंचायत द्वारा छाया और स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गयी थी। उक्त शिविर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविंद डामोर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच राजेंद्र पालन पूरे के नेतृत्व मे आयोजित किया गया था। शिविर पूर्णतः सफल रहा। उक्त जानकारी समरथ सेन द्वारा दीगई।
Discussion about this post