मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स सप्ताह के अंतिम दिन के अवसर पर एन. एस. एस. स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में रंगोली, पोस्टर पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एड्स जागरूकता संबंधी संदेश दिए। एड्स सप्ताह 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक एनएसएस इकाई मनासा द्वारा विभिन्न एड्स संबंधी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया द्वारा एड्स जागरूकता के ऊपर भाषण दिया गया। इस अवसर प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में एन. एस. एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एन. एस. एस. इकाई मनासा द्वारा आयोजित की गई पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, भाषण प्रतियोगिताएं
