मनासा। दिनांक 21 दिसम्बर मंगलवार को नगर परिषद टीम द्वारा मनासा में नीमच नाके से लेकर कोर्ट के सामने आर एल बी चोराहा कन्याशाला व मंदसोर नाके तक डिवाइडर पर लगे बिजली के खम्भो पर बिना अनुमति के लगाए गए फ्लेक्स बेनर होर्डिंग बोर्ड हटाये गए।मुख्य नगर परिषद अधिकारी सीएमओ महेंद्र वशिष्ट ने जानकरी देते हुए बताया की नगर निकाय के बिना अनुमति के शासकीय सम्पत्ति पर होर्डिंग बोर्ड फ्लेक्स बेनर पोस्टर लगाए गए है संपत्ति विरूपण अधिनियम के तरह नगर परिषद द्वारा उक्त बोर्ड हटाये जा रहे है, वही आगे भी नगर में शासकीय सम्पत्ति पर लगाये गए फ्लेक्स बेनर पोस्टर आदि हटाये जाएंगे।
Discussion about this post