खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी दिनांक 19 नवम्बर शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे छतरपुर जिला क्षेत्र के खजुराहो विमानतल पहुँचे और वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी एवं स्वागत में पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी एवं राजेश प्रजापति, भाजपा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह सहित सागर संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।
Discussion about this post