बड़ी सादड़ी। नगर के पंचमुखी बालाजी संस्थान द्वारा प्रत्येक रविवार रामधुन प्रभात फेरी का 50 वा पड़ाव चारभुजा मंदिर बावड़ी पर स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर पर रहा, जहा पर बड़ी संख्या में माता, बहनों, बच्चो और युवाओं ओर स्थानीय वार्ड वासियों ने भाग लिया। भक्तजन स्थानीय दिव्य आश्रम धाम से विजयमंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ करते हुवे मंदिर पर पहुंचे जहा पर मंदिर समिति की और से भक्तो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिव्य आश्रम धाम के संत श्री अनंतराम जी महाराज ने आव्हान किया की नगर में निकल रही रामधुन समाज जागरण का केंद्र है जिसमे अधिक से अधिक लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेवे। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष और पार्षद दिलीप चौधरी, पार्षद दीपक नाहर, माय बड़ीसादड़ी चैनल के प्रवीन दक और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में बालाजी संस्थान की और से शक्तिचरण भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया। रामधुन यात्रा संयोजक प्रवीण सोनी ने बताया की अगली रामधुन कोर्ट में समीप स्थित महादेव मंदिर जायेगी। कार्यक्रम और व्यवस्था में स्थानीय समिति में ललित सुथार, नरेश सोनी, पवन सोनी, टीकम सुथार, राजेंद्र सिंह, बंटी सेन, नरेंद्र वैष्णव, प्रहलाद सेन, ओम सुथार, कन्हैया लाल सुथार, भूपेंद्र सेन, बाबू सोनी गोपालसिंह भाटी उपस्थित रहे। संचालन नवीन सोनी द्वारा किया गया, यह जानकारी बड़ी सादड़ी के दिनेश कुमार माली ने दी।
पंच मुखी बालाजी संस्थान द्वारा निकाली गई राम धुन प्रभात फेरी
