Rashtreey Seva Yojna संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम सुवाखेड़ा में लगाए गए विशेष शिविर का तृतीय दिवस रहा। इसके अंतर्गत आज दिनांक 25 मार्च शनिवार को शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों द्वारा गांव में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
शिविरार्थियों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से शिविर की थीम ” स्वास्थ्य, जन- स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य ” संबंधी जागरूकता के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया। ग्राम के प्रमुख चौराहों पर स्वच्छता कार्य एवं साफ- सफाई की गई। बौद्धिक स्तर में महिला बाल- विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा जोशी एवं श्रीमती चांदनी प्रजापत द्वारा शिविरार्थियों का वजन एवं लंबाई मापी गई। शिविरार्थियों को पोषण- आहार और महिला बाल – विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ. आर. के. पैन्सिया, शिविर सहायक गोपाल तिवारी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संजय पंवार एवं श्रीमती सविता पुरोहित उपस्थित रहे। उक्त सभी कार्यक्रमों का संचालन शिविर नायक सतीश नायक, मोहितराज सिंह शक्तावत, शिविर नायिका भावना सागर एवं अनु धाकड़, शारदा धाकड़, शिविर नायक उत्तमसिंह राजपूत, लक्ष्यराज सिंह शक्तावत, सुनील धाकड़, दल नायिका वर्षा धाकड़, पूजा धाकड़, कृष्णा भील, मनीषा जोशी, गरिमा पाराशर, काजल बैरागी, नीलम धाकड़, निकिता अहीर, पायल माली एवं समस्त स्वयं सेवकों द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाई गई।
Discussion about this post