मनासा। नगर की द्वारिकापुरी धर्मशाला के सामने पिछले कई सालों से पानीपुरी का ठेला लगाने वाले देवेंद्र चौधरी के सुपुत्र रविकांत चौधरी उम्र 21 वर्ष का आज शनिवार को भारतीय एयरफोर्स पायलेट के लिए चयन हुवा। चयन होने पर नगर के वरिष्ठ जनो ने द्वारिकापुरी के सामने मुख्य रोड पर एकत्रित होकर देर शाम 6 बजे पटाखे फोड़कर माला पहनाकर रविकांत को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। शेखर सारडा ने कहा की यह मनासा ही नहीं पुरे विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। एक मजदूर वर्ग परिवार से होकर अपने पिता के काम में बराबरी से सहयोग कर रविकांत ने उपलब्धि हासिल की है यह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा। पढ़ाई के साथ साथ रविकांत ने अपने पिताजी के साथ ठेले पर पानीपुरी बेची। “द फेस ऑफ इंडिया’ की टीम ने जब रविकांत से इस विषय में चर्चा की तो उन्होंने कहा की मुझे इस मुकाम पर पहुचाने में मेरे माता पिता और भाई का पूरा सहयोग रहा है। 30 साल पहले आकर मनासा में किराए के घर मे रहकर हमे बड़ा किया,, ओर आज इस काबिल बनाया,, अब रविकांत चौधरी 7 जनवरी 2023 को एयर फोर्स पायलेट की ट्रेनिंग के लिए मनासा से हैदराबाद रवाना होंगे।
पानीपूरी बेचने वाले के पुत्र रविकांत ने भारतीय एयरफोर्स में चयनित होकर किया मनासा का नाम रोशन
