नीमच। जिले के सरवानिया महाराज शहर की सकल जैन समाज ने बुधवार को अपना कारोबार बंद रखकर सामाजिक आस्था का केंद्र बिंदु जैन तिर्थ सम्मेद शिखर जी को केंद्र सरकार और झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाने का गजट नोटीफिकेशन किया है जो सामाजिक स्थल पर अनाधिकृत हस्तक्षेप है। इस के विरोध मे समाज ने श्री केशरिया नाथ जैन मंदिर सदर बाजार से एक मौन रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मार्ग नीमच सिंगोली रोड़ से होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंची जंहा पर एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश गुप्ता को सोपा। जैन आस्था और श्रृध्दा का केन्द्र शाश्वत तीर्थ क्षेत्र “सम्मेदशिखर” को झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। परिणामस्वरूप हमारी पुण्य भूमि पर मांस- मदिरापान की दुकानें खुलकर अनैतिक और अवांछित गतिविधियों को फैलाएगी और इस तीर्थ क्षेत्र को मौज- मस्ती का अड्डा बना देगी। जिसका संम्पूर्ण जैन समाज विरोध करता है। सरकार के इस निंदनीय कृत्य के विरोध में अखिल भारतीय सकल जैन समाज इकाई जैन श्री संघ सरवानिया महाराज द्वारा अपना कारोबार बंद रख शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया।बड़ीसंख्या मे समाज के पुरुषों महिलाओं और युवाओं ने मोन रैली मे भागीदारी की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ प्रकाशचंद्र नपावलिया, सुरजमल डुंगरवाल, राजमल नपावलिया, पारसमल बाफना, पारसमल डुंगरवाल, राजेंद्र मदन सोनी, अभयकुमार जैन, अनिल नपावलिया, कन्हैयालाल मेहर, सुशील नपावलिया, अनीष बंब, अर्जुन बाफना, समरथमल डुगरवाल, लक्ष्मीलाल जैन, राजेंद्र नपावलिया, अनिल डुगरवाल, पवन जैन, दिलीप सोनी, पिंकेश जैन, गगन जैन, अजीत जैन, अनील सोनी, प्रकाश सुशीलमारु, गजेंद्र सोनी, दिनेश वीरवाल, पारस डुंगरवाल, राजु डुगरवाल, दिलीप जैन, राजेश बाफना, अजीत जतन जैन, महेंद्र जैन, बहादुरमल जैन, सुरेश जैन, संजय बंब, अजय काठेड़, सुरेश बाफना, सुशील नपावलिया सहित शहर के शिवमराज पुरोहित, गोविंद पाल, भूपेश देवड़ा, मधुयमन प्रतापसिंह जादोन, पुलिस चोकी प्रभारी आई. के तिवारी, मनीष गोस्वामी, पंकज पाटीदार सहित नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन जैन श्री संघ अध्यक्ष राजमल नपावलिया ने किया।
तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में सकल जैन समाज ने मौन रैली निकाल सौपा ज्ञापन
