नीमच। जिले के ग्राम सावन में उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टांप कि चल रही मन मर्जी ड्यूटी पर नहीं मीली सी एच ओ ममता पाटीदार केन्द्र आए दिन सुरखीयो में आता रहता है सावन का शासकीय अस्पताल आज माह का पहला मंगलवार है आज के दिन सावन में गर्भ वति महीलाओं का टीका करण किया जाता हे सावन बड़ा गांव है और आज के दीन पाटीदार मेडम का केंद्र पर ना होना ये बड़ी श्रम कि बात है केन्द्र पर मोजुद राजश्री मेडम ने बताया हे कि हमारे को नहीं मालुम की ममता मेडम कहा हे हम तो हमारी ड्युटी कर रहे हैं वह कहां आते हे ओर कहा जाते हैं हमको नहीं मालुम उन्होंने बताया कि छुट्टी पर होते तो हमें मालूम नहीं पड़ता केंद्र पर अप्लिकेशन भी नहीं हे हमारा कोई पद नहीं है.
हमसे जितना कहा जाए हम उतना काम कर लेते हैं आज हमने गर्भ वति महीलाओं के 6 टीके लगाये है वह एम आर फर्स्ट के 15 टीके लगाए गए इस मोके पर धाकड़ मेडम वह आशा कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा केन्द्र पर उपस्थित थे एवं गांव सावन के वरिष्ठ नागरिक व सरपंच जितेंद्र माली का कहना हे कि आप सभी अपने केन्द्र पर उपस्थित रहे वह गांव कि जनता वह मरीजों का ख्याल रखें आखिर क्या है यह मामला जो उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मोजुद रह रहे हैं स्टांप सावन में ममता पाटीदार रंजना आर्य राजश्री वह धाकड़ मैडम की पोस्टिंग सावन में है आखिर हम टीकाकरण में केवल दो दो स्टांप ड्यूटी पर जाते हे अधिकारी लोग नहीं दे रहे हैं ध्यान और सावन के लोग हो रहे हैं परेशान आखिर बात में कुछ तो तानाशाही प्रतित होती दिखाई दे रही है।