नीमच। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेश द्वारा 13 दिसम्बर मंगलवार को गांव गिरदौड़ा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय मैं पहुंचकर सेक्टर प्रभारी रेखा जाटव ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक करते हुए कहा की नशे की लत के कारण हमें बहुत सी अन्दुरुनी बीमारियां हो सकती हैं। तम्बाकू, शराब, सिगरेट का अधिक मात्रा में सेवन करने से हमारे फेफड़े गुर्दे आदि पर प्रभाव पड़ता है और एक समय आने पर वो भी काम करना बंद कर देते हैं। इसके साथ ही साथ हमें यह भी ज्ञात होना चाहिए कि अगर हम ध्रूमपान कर रहे हैं और हमारे सामने या साथ वाले को उसका धुंआ लग रहा है, तो वो भी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो सकता है जैसे मुहं का कैंसर होना, फेफड़े का खराब हो जाना और भी अनेकों बीमारी होना आदि। एवं कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई, इस अवसर पर स्कूल के छात्र- छात्राएं व अध्यापक और नवांकुर संस्था की सेक्टर प्रभारी रेखा जाटव आकांक्षा फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।
गिरदौड़ा में स्कूल विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में किया जागरूक
