नीमच। दिनांक 16 व 17 नवम्बर 2022 को शुजालपुर (जिला- शाजापुर) में सम्पन्न हुई संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में नीमच जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय के निर्देशानुसार प्रथुपालसिंह पँवार के दल प्रबंधक के दायित्व में जिले के शालेय क्रीड़ा दल ने भाग लिया। जिले का नेतृत्व करते हुए शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मनासा की छात्रा कु. रवीना ने भाला फेंक, शासकीय हाईस्कूल खजूरी की छात्रा कु. मोनिका ने बाधा दौड़, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डला की छात्रा कु. टीना ने त्रिकूद, ग्रीन फील्ड स्कूल मनासा के छात्र गोपाल ने 200 मी. दौड़ व समता विद्यापीठ जावद की छात्रा कु. आरती ने गोला फेंक में अपने श्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने- अपने इवेन्ट व खेल वर्ग में उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हांसिल किए।
मनासा तहसील स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के प्रभारी दिनेश धाकड़ व रुपेश मांदले ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पाँचों खिलाड़ी छात्र/ छात्राएँ माह दिसम्बर में भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का नेतृत्व करेंगे। जिले को गौरवान्वित करने वाले पाँचों खिलाड़ी बच्चों व उनके खेल कोच रामकुँवर बागवान, सुनील सोलंकी, चैनसिंह पँवार, संतोष आर्य व श्रीमती योगिता दलवी को खेल समर्पित शिक्षकों व अन्य महानुभावों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
- Advertisement -
छात्रों के इस श्रेष्ठ प्रदर्शन में लालूराम पड़ियार, व्यंकटेश जाट, मुबारिक पठान, प्रकाश राठौर, मुकेश जैन, श्रीमती प्रेमलता राठौर, राजेश चौधरी, सुनील मालवीय, शंकर प्रजापति आदि का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा।