नीमच। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा दिनांक 25 सितम्बर शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंति के उपलक्ष्य में अंत्योदय, एकात्म मानववाद विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी हेमंत हरित, सांसद प्रतिनिधी मेहरसिंह जाट, जिला जन अभियान समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण खंडेलवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत कर संगोष्ठि आयोजन की रूपरेखा एवं जन अभियान परिषद के कार्यो के बारे में जानकारी दी वक्ता हेमंत हरित ने पंडीत दीन दयाल जी के जीवन मूल्यों का उल्लेख किया एवं नीमच में दीन दयाल जी के आगमन के समय का प्रसंग बताया साथ ही नीमच के श्री खुमान सिंह शिवाजी, बेरिस्टर उमाशंकर त्रिपाठी का उल्लेख करते हुए अपने विचार बतायें एवं कहा कि दीन दयाल जी के विचारों को अंतिम व्यक्ति की पंहुचने का कार्य जन अभियान परिषद द्वारा किया जा रहा है जो कि उल्लेखनीय है एवं कोरोना काल में भी जन अभियान परिषद ने अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाई एवं उस वास्तविक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया। वक्ता अशोक जोशी, मेहरसिंह जाट ने भी पंडीत जी के जीवन दर्शन एवं जन अभियान परिषद के उल्लेखनीय कार्यो का वर्णन करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के संगठनात्मक चिंतन, समाज में बुराईयों से लडने एवं समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोकर एकात्म मानववाद के उदेश्य को वास्तव में जन अभियान परिषद अपने सामाजिक कार्येकर्ताओं के साथ गांव गांव तक चरितार्थ कर रही है। उक्त संगोष्ठि में वक्ताओं के अलावा सम्मिलित प्रतिभागियों चिरंजिव शर्मा, महेश बाजेरिया एवं आलोक शर्मा ने भी अपने विचार रखें। अतिथियों ने कोरोना वालेटियर्स को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संगोष्ठि में समस्त सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओं प्रतिनिधी, कोरोना वालेंटियर्स, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधीगण उपस्थित थे। संचालन पवन कुमरावत ने किया एवं आभार जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने माना। इसी दौरान पति- पत्नी का हुआ सम्मान- कोरोना काल में अपने उत्कृष्ट सेवा देने वाले पालसोड़ा निवासी पति पत्नी का एक साथ हुआ सम्मान आपको बता दें कोरोना जैसी वैश्विकमहामारी मैं अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने वाले पति पत्नी अनीता सेन- समरथ सेन जो हमेशा ही सेवा कार्य में लगे रहते हैं समरथ सेन जन अभियान परिषद द्वारा गठित सहयोग ग्राम विकास समिति पालसोड़ा के अध्यक्ष हैं जो निरंतर 12 वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं इसी और उनकी पत्नी जो भाजपा भादवा माता मंडल अध्यक्ष हैं साथ ही कोरोना वॉलिंटियर भी है जो निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं जिनका जिला पंचायत सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
Discussion about this post