गरोठ। तहसील क्षेत्र के ग्राम खारखेडा मे दिनांक 29 दिसम्बर बुधवार से पंडित तिलक राज शास्त्रीजी के मुर्खाग्र से श्रीमद् भागवत कथा आयोजन प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा समिति के तत्वाधान मे प्रसिद्ध कथा व्यास ” प.तिलकराज शास्त्री जी महाराज श्री धाम वृंदावन (पिंछला) के पावन सानिध्य मे ग्राम खारखेडा तह. गरोठ जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें 101 कलश के साथ पोथी का नगर भ्रमण हुआ। पुज्य महाराज श्री ने कथा मे श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा बताते हुए कहा की राम कथा जीना सिखाती हे और भागवत मरना सिखाती है। जो व्यक्ति भागवत श्रवण करता हे उसके कल्याण मे लेशमात्र भी संशय नही है। यदि आप चाहते हो कि आपके बच्चे संस्कारी बने तो आप अपने बच्चो को रामायण पढाए और सुनाए, आगे महाराज श्री ने ज्ञान भक्ति वैराग्य के दुख दुर होना व गौकर्ण उपाख्यान की दिव्य रसमयी कथा सुनाई, कथा के दौरान महाराज श्री ने मीठे रस से भरियोडी राधारानी लागे, हमारो धन राधा श्री राधा व नारायण नाम संकिर्तन जैसे भजन गाए।
Discussion about this post