संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
मनासा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में गुरुवार को शीतला सप्तमी का पर्व मनाया गया। शीतला माताजी का पूजन करने के लिए सुबह 4 बजे से ही महिलाये तैयार होकर शीतला माता मन्दिर पहुचने लगी व थाली में मीठे चावल ढोकले आटे का दीपक अक्षत, रोली, चंदन, पैसे और एक लोटा ठंडा जल रख कर महिलाओ ने शीतला माता का पूजन किया। जिसमे गांव भाटखेडी, हांसपुर, देवरी ख़वासा ,सहित अन्य गावो में अल सुबह महिलाओ ने गांव में स्थित शीतला माता मन्दिर पर पहुच कर विधि विधान से रात को बनाए गए ढोकले व ठंडे भोजन से माताजी का पूजन किया। ऐसी मान्यता है कि इस दिन ठंडा भोजन करने से बीमारियां नहीं होती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शीतला माता की पूजा करने से चेचक, नेत्र विकार आदि रोग होने का भय नहीं रहता है।
Discussion about this post