संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
मनासा। आम आदमी पार्टी रमेश गुर्जर द्वारा बताया गया की क्षेत्र में 48 जगह कार्यकर्ताओं द्वारा तीन मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम मांग निजी स्कूलों की फीस पर सरकार द्वारा की गई लूट देखकर आमजन परेशान है व अपने बच्चों की पढ़ाई शिक्षा को जिस प्रकार महंगा किया गया उसको वापिस लेने के लिए, दूसरी मांग टेलीकॉम कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को महीने की 24- 28 दिन देखकर कंपनियों की लूट को बंद करना बीएसएनएल नेटवर्क डाटा नेटवर्क रेंज बढ़ाई जावे व तीसरी मांग सरकारी जमीनों पर भू माफियाओ एवं गौशाला की जमीनों पर छूट भैया नेताओ व नेताओं द्वारा गौशाला की जमीनों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कबजा हटाने को लेकर करीब 48 कार्यकर्ताओं द्वारा मनासा विधानसभा के हर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिस पर आमजन बढ़- चढ़कर हस्ताक्षर कर रहे हैं।
Discussion about this post