गरोठ। तहसील की ग्राम पंचायत ढ़ाबला मोहन मे डेंगु, मलेरियां के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नालियो मे मच्छर पैदा ना हो, ओर बिमारियां ना फैले। इस उदेश्य को ध्यान मे रखते हुए दिनांक 26 सितम्बर रविवार को पुरे गांव मे दवाई का छिड़काव किया गया। एवं साथ हि लोगो को समझाइस भी दि गयी कि अपने घर के आसपास गंदा पानी इक्टठा न होने दे। एवं नालियो की नियमित साफ- सफाई भी किया करे सभी नागरिक बंधु ताकि बिमारियां ना फैले।
Discussion about this post