नीमच। नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा म. प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 4 के आवंटित ग्राम बमोरा मैं दिनांक 14 दिसंबर बुधवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया सभी छात्र- छात्राओं ने इस रैली के दौरान नारो व हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियो के साथ ग्रामवासियों को ऊर्जा संरक्षण व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया, सभी छात्र छात्राओं ने ग्रामीणजनों को इस रैली के माध्यम से संदेश दिया कि ऊर्जा बचाओ, प्रकृति को स्वच्छ बनाओ एवं राष्ट्रहित में बिजली बचाएं और वैकल्पिक ऊर्जा संयंत्र लगाएं और ज्यादा से ज्यादा इंधन बचाएं ताकि प्रदूषण भी कम हो। इस अवसर पर संस्था सदस्य नवनीत अरोंदेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है यह दिवस 1991 से मनाया जा रहा है यह दिन ऊर्जा के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है क्योंकि यह हरित और उज्जवल भविष्य का सबसे अच्छा तरीका है। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, संस्था प्रधान किशोर पाटीदार, शिक्षक घनश्याम शुक्ला, शिक्षिका श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती सुमित्रा निमाडीया, श्रीमती निर्मला माली, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के उपाध्यक्ष मन्नालाल पाटीदार, सदस्य जगदीश पाटीदार एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था सदस्य तन्मय अग्रवाल ने दी।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
