मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में दिनांम 21 दिसम्बर मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिह कनेश के निर्देशन व एसडीओपी संजीव कुमार मुले, व थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी के मार्गदर्शन में मनासा थाना क्षेत्र के कंजार्डा चौकी प्रभारी की टीम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दुधराज पिता रामसुख द्वारा बिना पंजीयन 50 किग्रा मावा ले जाते वक्त उक्त मावे की सेम्पलिंग की गई व वहा उपस्थित लोगों को पंजीयन कराने व इससे संबंधित समझाइस दी गई। इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी कजाड़ सुश्री हर्षिता सावरिया व उनकी टीम, नवीन हाडा, मुकेश मछार, राजेश दांगी व सैनिक सुखलाल का योगदान रहा।
Discussion about this post