मनासा। दिनांक 29 दिसम्बर बुधवार को मध्यप्रदेश पेंशनर समाज के तत्वावधान में तहसील स्तरीय वार्षिक सम्मान समारोह एवं सम्मेलन संपन्न हुआ।
जिसमे संस्था के अध्यक्ष देवीलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 से लगातार वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं सम्मान समारोह में 75 वर्ष पूर्ण हुए आजीवन सदस्यों का सम्मान सर्वश्री रामप्रसाद शर्मा, भगवान गिरी गोस्वामी, विश्वनाथ कानावर, रमेश चंद्र त्रिवेदी, अर्जुन पंजाबी, अमर सिंह खेड़ली, राधेश्याम पाटीदार, अमृतलाल धनवारीया, भैरवलाल लवारिया, देवीलाल प्रजापति, नरेंद्रसिंह कामदार, श्रीमती रामकन्या गेहलोद, मांगीलाल राव, शिवप्रसाद नागदा, मांगीलाल नागदा, कैलाश चंद्र जोशी, रामलाल मालवीय, हीरालाल शर्मा, मोहम्मद सिद्दीक, रामप्रसाद नागदा, मोहनलाल कच्छावा, जुगल किशोर पवार को प्रांतीय सचिव सी के विश्नोई एवं नीमच जिला अध्यक्ष जे सी गुजेटिया द्वारा शाल एवं श्रीफल व पुष्प हार से सम्मान किया गया।आयोजन में प्रांतीय सचिव सी के विश्नोई, गोपाल कृष्ण शर्मा जिला अध्यक्ष मंदसौर, ऋषभ कोठारी मंदसौर, सतीश नागर मंदसौर, आर के जोशी मंदसौर, साहित्यकार डॉ पूरन सहगल कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र कुमावत एवं प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मनासा मंचासीन थे।सभी ने अपने अपने विचार रखें। संगठन के प्रांतीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष नीमच व अन्य पदाधिकारियों ने शासन की नीतियों पर असंतोष जाहिर किया साथ ही मांग की है कि केंद्र के समान महंगाई राहत के शीघ्र आदेश जारी करें। इसी के साथ गत वर्ष दिवंगत हुए सदस्यों को हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश गहलोत एवं आभार हरिनारायण नंदवाना द्वारा किया गया।
Discussion about this post