नीमच- सिंगोली। लगभग 200 गांवों की आबादी एवं राजस्थान बार्डर पर होने से क्षैत्रवासियो के लिए एक मात्र सिंगोली नगर एवं तहसील के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र शासकीय अस्पताल को आवश्यक मेडिसिन की कमी से समय पर पर्याप्त आपूर्ति ना होने से इलाज कराने आने वाले मरीजो को दो चार होना पड़ रहा था। बीटाडीन और टी. टी. के इंजेक्शन, बैंडेड जैसी अन्य आवश्यक दवाऐ जो रूटिन मेडिसिन की कमी से अस्पताल जूझ रहा था। शुभम चतुर्वेदी विद्रोही को इलाज के दौरान इस समस्या का पता चला तो उन्होंने पड़ताल में पाया कि मेडिकल ऑफिसर ने कई बार दवाओं की कमी का जिक्र किया है परंतु उन्हें खपत के अनुसार आपूर्ति आगे से ही नहीं हो रही है तो उनके द्वारा जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए “सत्य की पाठशाला” न्यूज एप पर पहल की जिससे क्षेत्र के दान वीरों ने आगे आकर आवश्यक दवाओं को उपलब्ध कराया और आगे भी सहयोग जारी रखने की बात की दानदाताओं ने इस पुनीत कार्य में नाम का जिक्र व यश कीर्ति की लालसा ना रखी मगर किसी अच्छे और नेक जनहित में किए गए सेवा कार्यो को जाहिर करना चाहिए ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा प्राप्त करें और सामाजिक जनहित के कार्य में बढ़- चढ़कर भूमिका अदा करें मेडिसिन कीट में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाता बालकिशन धाकड़ (जावद विधानसभा कांग्रेस नेता), मोतीलाल धाकड़ (नगर परिषद सिंगोली उपाध्यक्ष) राजेश (गुप्त सज्जन) अंकित हरसोरा (पत्थर व्यवसाई सिंगोली)
उक्त मेडिसिन कीट को नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सिंगोली नगर के गौ भक्त योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, अरिहंत सेवा संस्थान के अनूप मेहता, शुभम चतुर्वेदी विद्रोही, पत्थर व्यवसायी अंकित हरसोरा ने मेडिकल ऑफिसर डॉ हितेश व्यास, डॉ राहुल को सुपर्द किया
- Advertisement -
इस अवसर पर डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया मेडिकल ऑफिसर रितेश व्यास द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।