मनासा। इंसान और जानवरों के बीच का प्रेम सदियों पुराना है. इस स्नेह में कई बार ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है, जिससे इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ मनासा तहसील के ग्राम पंचायत पड़दा में जहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई दी। दरसल पड़दा निवासी पंडित प्रह्लाद उपाध्याय की पालतू गाय जिसका घर वालो ने प्यार से रानी नाम रखा हुआ था जिसकी दिनांक 27 जनवरी गुरुवार को बीमारी से मौत हो गई।प्रहलाद उपाध्याय ने गाय को अपने बच्चों की ही तरह पाल पोसकर बड़ा किया था लिहाज़ा गाय की मौत से पूरा परिवार बेहद गमगीन हो गया। आम तौर पर गाय की मौत पर नगर निगम को सूचना दी जाती है लेकिन पंडित प्रह्लाद उपाध्याय के परिवार ने तय किया कि वह अपनी गाय को परिवार के सदस्य की ही तरह अंतिम विदाई देंगे। इसके बाद बकायदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सजाई गई, व डीजे के साथ पूरे विधि विधान से गाय का पूजन कर फूलों से सजाकर पूरे पड़दा नगर में शवयात्रा निकाली गई। जिसके बाद सभी सदस्यों ने ओर पड़ोसियों ने नम आंखों से बिदाई दी।
Discussion about this post