नीमच। लंबे समय से जर्जर मार्ग पर सफर कर रहे काली कोठड़ी चम्पी के लोगों के लिए राहत के रूप आज नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में 1 करोड़ 26 लाख की लागत से डामरीकृत सड़क की सौगात के रुप में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ म. प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा अनुसार बेटियों के पांव पूजकर किया गया। तत्पश्चात चम्पी सरपंच कन्हैया लाल कुमावत द्वारा आगन्तुक अथितियों का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया, विधि विधान से पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, दीपक नागदा द्वारा म. प्र. सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि आज का गांव समृद्ध और खुशहाल बन रहा है देश का विकास गांव के विकास से ही संभव है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई इस बात को भली भांति जानते थे और उन्होंने किसान के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जिसे आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में अनैतिक योजना चलाई उन्हें समृद्ध बनाया गांव जैत में रहने वाला मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों दलितों सूची तो पिछड़ों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई उन्होंने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम दूरदर्शी से पानी बचाओ अभियान की शुरुआत कर नीमच के आसपास कई बांधों का निर्माण करवाया जिससे आज किसान खुशहाल व समृद्ध हुआ है ओर चैंपि पंचायत में भी पहले धूल उड़ा करती थी लेकिन आज चारों और हरियाली है क्योंकि यहां बांध बनने से खेती का रकबा बढ़ा है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदन धनगर, जनपद सदस्य रतन लाल मालावत, वासुदेव मेघवाल, राजीव गरासिया, सांसद प्रतिनिधि सत्य नारायण गोयल, महेश गुर्जर, सरपंच गुड्डू चौधरी, दिलीप पुरोहित, दुर्गाशंकर मेघवाल, विरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह राठौर भाटखेड़ा, किशन शर्मा, नरतप सिंह, प्रभुलाल धनगर, भगतराम गुर्जर, मोहन लाल, शांतिलाल, खेमराल, भेरूलाल धनगर, गजेंद्र शर्मा, लोकेश चांगल सहित ग्रामवासी रहे उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन नवल कृष्ण सुरावात ने किया आभार वीरेंद्र सिंह ने माना।