संवाददाता राकेश शर्मा के साथ आदित्य शर्मा बड़वानी
बड़वानी। शहर कोतवाली थाने पर दिनांक 16 अप्रैल शनिवार को किसान से लूट होने का मामला सामने आया किसान के साथ सजवानी और लोनसरा के बीच नहर के पास लूट की वारदात हुई तीन अज्ञात बदमाशों ने किसान से 50000 रुपये व मोबाइल छीना और फरार हो गए, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास आरोपियों की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी वही सजवानी में सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई जानकारी के अनुसार लोनसरा निवासी किसान दयाराम डुडवे ने व्यापारी को गेहूं बेचा था इसके राशि व्यापारी ने किसान के खाते में डाली थी जिसे निकालने के लिए शनिवार को दोपहर 1:00 बजे किसान मोती माता चौक स्थित सहकारी बैंक पहुंचा था बैंक से उसने 50000 रुपये निकाले और बाइक से अपने घर जा रहा था दोपहर करीब 2:00 बजे यह सजवानी और लोनसरा के बीच नहर के पास पहुंचा ही था कि यहां 3 लोगों ने किसान को रोक लिया किसान ने बताया कि बदमाशों ने बीच सड़क पर मेरी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और मुझे रोक कर धमकाने लगे कि तू सजवानी में एक्सीडेंट करके आए हो तुम्हारे पास जो भी रुपए हैं उन्हें दे दो नहीं तो थाने ले चलेंगे किसान ने विरोध किया कि मैंने किसी का एक्सीडेंट नहीं किया है किसान ने रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने पहले किसान की बाइक की चाबी निकाली और जेब से मोबाइल व पैसे निकाल कर फरार हो गए किसान शिकायत लेकर शहर कोतवाली थाने पहुंचा जहां किसान की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की गई है।
Discussion about this post