जनपद जबेरा सभागार में विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान विवाह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
- Advertisement -
2 दिसंबर को हाई स्कूल प्रांगण में होंगे मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह
दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यरो
दमोह : 18 नवंबर 2022
जबेरा जनपद सभागार में शुक्रवार को विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जनपद सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान विवाह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान विवाह आगामी 2 दिसंबर को हाई स्कूल प्रांगण से आयोजित होंगे। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों व जिन लोगों को जो भी दायित्व दिए गए हैं उसी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं और यह सुनिश्चित करें इस आयोजन के दौरान कोई समस्या न हो।
- Advertisement -
बैठक में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, जनपद सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल, परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,रविशंकर वाजपेई, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा ,सहारा ठाकुर, बंटी दुबे, मयंक जैन, किशोरी सेन, सचिव शरद धनगर, जन्मेजय दुबे सहित जनपद अमला क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रही।