नीमच। सहर से मनासा सहर के मार्ग पर लगभग 30 किलोमीटर सीसी रोड पर वाहन चलाने के लिए लोगों को फरवरी से टोल टैक्स देना होगा। धर्मस्थल भादवामाता और राजस्थान को जोड़ने वाले इस रोड का निर्माण वर्ष 2017 में हुआ था। निर्माण कंपनी ने जब इस रोड को बनाया तभी टोल प्रस्तावित था, लेकिन प्रदेश सरकार ने निर्माण कंपनी को भुगतान कर टोल बूथ नहीं बनने दिया। वही फरवरी 2022 तक निर्माण कंपनी को इस रोड का रख- रखाव रखना है, उसके बाद इसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की होगी। इसके लिए नई कंपनी को ठेका दिया गया जो टोल बूथ लगाकर रख- रखाव का पैसा वसूल करेगी। जो आगामी पांच वर्षों तक रहेगा। इस रोड से गुजरने वाले व्यावसायिक और यूटिलिटी वाहनों को ही टोल देना होगा, निजी वाहन इससे मुक्त रहेंगे। नीमच में मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंधक संतोष सुपेकर ने बताया कि रोड के रख- रखाव हेतु नई एजेंसी को ठेका दिया गया है, जो व्यावसायिक और यूटिलिटी वाहनों से शुल्क वसूल कर रोड का रख- रखाव करेगी।
Discussion about this post