मनासा। नगर की अयोध्या पूरी पंजाबी समाज धर्मशाला में सिन्धवानी परिवार द्वारा 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।
जिसमे दिनांक 21 दिसम्बर मंगलवार को कथा सातवें अंतिम दिवस पर कथा वाचक स्वामी दिव्यानंद तीर्थ महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा से जुड़ी कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण रुक्मणि विवाह, गीता सार सहित अन्य वर्णन पर भक्त गणो को पाठ सुनाए गए साथ ही भक्तिमय संगीत पर श्रोताओं ने आनन्द लिया, कथा आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजन किया जा रहा है जिसमे मनासा नगर के भक्तगणों ने सातों दिवस भागवत कथा का लाभ लिया, कथा के उपरांत आरती कर महाप्रसादी वितरण की गई व कथा आयोजन का समापन किया गया।
Discussion about this post