
मनासा। तहसील क्षेत्र में आस्था का जीता जागता उदाहरण है गांव देवरी खवासा जहाँ के लोग कोई भी त्योहार हो उसे बरसों से चली आरही परम्पराओ के साथ मानाते आरहे है गांव की सुख सम्रद्धि के लिए मन्नते करते है और उसे पूरी भी करते है ऐसी ही एक मन्नत ग्रामीणजनों ने कोरोना काल के समय गांव में स्थित देवनारायण मन्दिर पर ज्योत जलाकर मांगी थी कि यदि गांव में कोरोना महामारी की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होगी तो सभी युवा सामूहिक रूप से अपना मुंडन कराएंगे।
कहते है ना कि आस्था में बड़ी शक्ति होती है और ऐसा ही इस गांव में हुआ कोरोना महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई। जिसके चलते अपनी मन्नत को पूरी करने के लिए आज शुक्रवार को देवरी खवासा के युवाओं ने सामूहिक रूप से अपना मुंडन करवाया।
मुंडन कार्यक्रम में 15 से 70 वर्ष की आयु तक के लोगों ने सहभागिता की। गांव के प्रत्येक युवा व वरिष्ठ आगे आए और उन्होंने सामूहिक रूप से मुंडन कराया व पूरे गांव के सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। गांव में करीब 96 लोगों ने एक साथ मुंडन करवाया।साथ ही गांव में जुलूस के साथ सभी मंदिरों पर पहुंच माला चढ़ाकर भगवान से प्रार्थना की है कि भविष्य में भी हमारे गांव सहित पूरे देश पूरे विश्व मे ऐसी महामारी ना आए और किसी को भी अपनो को खोना ना पड़े। इस आयोजन में गांव के सभी ग्रामीण जनों ने हिस्सा लिया व सामूहिक प्रतिभोज करवाया।
Discussion about this post