Mandsaur news
मंदसौर। शहर के जल स्रोतों मे शामिल है नाहर सैयद स्थित तालाब ! इस तालाब के पास ही नगर पालिका द्वारा यह कुआ निर्मित किया गया है कुआ जल से परिपूर्ण है किंतु उक्त कुवे में आस पास के क्षेत्र के लोगों और नाहर सय्यद दरगाह के दर्शनीयों द्वारा कचरा फेंक दिया जाता है जिससे कुआं पूर्ण रूप से कचरे से ढक गया है जिससे पानी का कहीं से कहीं तक निशान नहीं दिख रहा है। पानी की भरपूर मात्रा होने के बावजूद इस कुए का उपयोग नगरपालिका नहीं कर पा रही है और नगरपालिका की उदासीनता का ही यह परिणाम है कि उक्त कुवा गंदगी से भरा पड़ा है।
नगर पालिका यदि चाहे तो उक्त कुवे की सफाई करवाकर गर्मी में शहर मे होने वाले जल संकट का सामना इस कुए से करके जल संकट से निजात पा सकती है।
रिपोर्ट- शिवरामन सिंह पंवार
Discussion about this post