मनासा। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हांसपुर में लगातार टिकाकरण महा अभियान के तहत किया जारहा है टिकाकरण का कार्य जिसमे स्वास्थ्य टीम व आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर लोगो को टिके लगवाने हेतु जागरूक किया जारहा है
वही इस समय लोगो के खेतो पर निंदाई खुदाई व फसल को पानी पिलाने का काम चल रहा है जिससे 10 बजे बाद गांव में कोई रहता नहीं जिसके चलते टीको की संख्या भी कम हो रही है वही टिकाकरण टीम द्वारा लोगो के खेतों पर जाकर टिके लगाए जारहे है इसी दौरान आज दिनांक 15 दिसंबर बुधवार को मात्र 20 लोगो को टिके लगाए गए। व टिकाकरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा ताकि लोग अधिक से अधिक अपना वेक्सिनेशन करवाए।
टिकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रजनी सोलंकी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व पंचायत विभाग से सचिव सुगना सालवी, सह सचिव दिनेश मालवीय का पूरा सहयोग मिल रहा है।
Discussion about this post