मनासा। 2 दिसम्बर शुक्रवार की सुबह 9 बजे करीब मनासा थाने से मिली जानकारी अनुसार मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दाँतोली के रहने वाले 25 वर्षिय युवक विक्रम पिता सद्दा बंजारा की बीती गुरुवार की देर शाम 4 बजे करीब प्रतापगढ़ के समीप सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी, परिजनों ने बताया की उक्त युवक राजस्थान के प्रतापगढ़ इलाके में कम्बल बेचने का काम कर रहा था। सूचना मिलते ही परिजन मोका स्थल पहुछे व प्रतापगढ़ राजस्थान पुलिस ने अज्ञात वाहन के ख़िलाप प्रकरण दर्ज कर शव का पीएम कर शव परिझन को सोपा, वही आज सुबह शुक्रवार को सुबह युवक का शव लाकर, शव का अंतिम संस्कार किया गया।