संवाददाता राकेश शर्मा नीमच-मनासा
जिला पंचायत चुनावी दंगल में प्रतिद्वंद्वियों से वार्ड क्र.10 में अव्वल है टीना परमेश्वर दडिंग, क्षेत्र में मिल रहा मतदाताओं का समर्थन, लोकप्रियता भी बढ़ी
मनासा। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक- 10 से कई उम्मीदवार मैदान में है। लेकिन यंहा भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी टीना पति परमेश्वर दडिंग पुत्रवधु राजू दडिंग (चपलाना) का पलड़ा भारी हो रहा है। वे चुनावी दंगल के इस कश्मकश में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी हद तक अव्वल हो गई है। महिला प्रत्याशी टीना ससुराल में गृहणी होते हुए पहली बार राजनीति के चुनावी मैदान में उतरी है। प्रत्येक मतदाताओं से घर घर जाकर वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याएं जानना व उनके जल्द समाधान का पूरा भरोसा दिलाना उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में इस जनसेवक के रूप में चपलाना की बहु टीना दडिंग की जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक- 10 में लोकप्रियता लोगों की जुबान पर रहने लगी है। जनता ने टीना- परमेश्वर दडिंग को कांधे से कांधा मिलाकर उनके साथ हरदम खड़ा रहने का विश्वास दिलाया। 8 जुलाई 2022 को भाजपा पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी महिला उम्मीदवार टीना परमेश्वर दडिंग ने छाते के निशान पर वोट देकर अधिक मतों से जीत दिलाने की अपील की है ताकि आने वाले समय में शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के साथ आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ दिला सके।
Discussion about this post