संवाददाता राकेश शर्मा नीमच- मनासा
मनासा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधि व सरपंच पद हेतु कई प्रतिनिधियों ने अपनी दावेदारी जताई है इसी दौरान तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी जिसकी मतदाता संख्या 930 के लगभग है जहां से सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है जिन्होंने अपनी दावेदारी जताई।
वही सरपंच पद के उम्मीदवार कृष्णाबाई कचरूलाल जाटव जो कि पूर्व में भी सरपंच पद पर रह चुके है जिनके अच्छे कार्यो से इस बार भी जनता का अपार समर्थन मिल रहा है चुनावी चर्चा के दौरान सरपंच प्रतिनिधि कचरूलाल जाटव ने बताया की पहले भी मेरे द्वारा गांव में कई विकास कार्य किए गए है ओर जो अधूरे रह गए है उन्हें पूरा करने व शासन की जोभी योजना हो जो ग्रामीणों के लिए लाभ दायक हो उन्हें हर व्यक्ति तक पंहुचाने के लिए मेने दोबारा सरपंच पद की दावेदारी जताई है और इस बार भी लोगो का अच्छा समर्थन मिल रहा है अगर इस बार भी जनता मुझे चुनती है तो मेरा यही प्रयास रहेगा कि मेरी पंचायत में कोई भी नागरिक शासन की योजनाओं से वंचित नही रहेगा व स्वास्थ्य को लेकर गांव में साफ सफाई पानी निकासी के लिए पक्के नाले, स्ट्रीट लाइट, शिक्षा, सड़क व हर घर नल जल जैसी योजना का लोगो को लाभ मिल सके ऐसा में प्रयास करूंगा। सभी का आशीर्वाद ही मेरी ताकत हैं। में आपसे वादा करता हु की आपके बीच, गांव के विकास के लिये हमेसा अग्रसर रहूंगा।
Discussion about this post