नीमच। सामाजिक संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोद महावीर बस्ती में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी द्वारा नन्हे- मुन्ने बच्चों को यूनिसेफ द्वारा निर्धारित हाथ धोने की प्रक्रिया 6 आसान चरणों में समझाई गई।
मुख्य अतिथि रौनक दुग्गड ने अपने भाषण में कहा कि सभी बच्चों को शौच के बाद, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने चाहिए, इसी कड़ी में सभी बच्चों का हाथ भी साबुन से धुलाई कराया गया, हाथ धोने की 6 विधियो की जानकारी डेमो के द्वारा दी गई, इस अवसर पर योगिता यादव ने सभी बच्चों को जानकारी दी बताया कि स्वच्छ न रहने से बीमार हो सकता है शरीर, साफ- सफाई और नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही हाथ न धोने की स्थिति में होने वाली बीमारियों की भी जानकारी दी गई।
- Advertisement -
रोजाना नियमित हाथ धोने से बीमारियों का प्रकोप लगभग समाप्त हो जाता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के व्यवहार में बदलाव आएंगे साथ ही कुपोषण में गिरावट आएगी इस दौरान संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष किशोर बागडी, संस्था सदस्य योगिता यादव, बालमित्र प्रभव बागड़ी, बस्तीवासी, एवं नन्हे- मुन्ने बच्चे आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था सदस्य तन्मय अग्रवाल ने दी।