दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो
दमोह : 21 दिसम्बर 2022
- Advertisement -
सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिले के सभी जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे से जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में तहसील कार्यालयों में तहसीलदारों, जनपद पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका कार्यालयों में मुख्यः नगर पालिका अधिकारियों व अन्य खण्डस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई आयोजित की गई एवं आवेदन प्राप्त किये गये।
जिला लोक सेवा प्रबंधक ने बताया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित हुई जिला एवं खण्ड व स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रमों में 65 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसमें समग्र आईडी में संशोधन, पेंशन, राशन, सबंल, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि प्रकार के शिकायतों के निराकरण मौके पर किये गये।
ज्ञातव्य है कि 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।