मनासा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा 25 दिसंबर को त्रिशूल दीक्षा व बजरंग दल का शौर्य संचलन का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु विहिप बजरंग दल के प्रखंड कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी के सदस्य द्वारा मनासा प्रखंड के 15 ग्रामीण खण्ड व 4 शहरी खण्ड के 120 गांव व 36 मोहल्लों तक संपर्क किया जा रहा है। इस विराट शौर्य संचलन में प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता दें ऐसा आमंत्रण दिया जा रहा है तथा साथ में विहिप बजरंग दल नगर टोली द्वारा मनासा नगर को भगवा पताका लगाकर पूरे मनासा नगर को भगवामय करते हुए जगह- जगह फ्लेक्स लगाते हुए शौर्य संचलन की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है
,,विश्व हिंदू परिषद सर्व हिन्दू समाज से आग्रह करता है कि सभी इस धर्मयज्ञ में अपनी आहुति देवें। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड मंत्री मंगल सिंह देवड़ा द्वारा दी गई।
Discussion about this post