कौन है वह बेटी जिसने मंदसौर जिले नाम उदयपुर में रोशन कर किया पिता का सपना साकार

Updated: 23/12/2022 at 6:30 AM
IMG-20221222-WA0024
मंदसौर। पिता ने भारतीय सेना में तो पुत्री ने यूनिवर्सिटी में नाहरगढ़ नगर का नाम किया रोशन भारतीय सेना में रह चुके होनहार सैनिक शम्भु गिरी गोस्वामी की पुत्री रोहीनी गोस्वामी द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी द्वारा गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया इसको लेकर इनके परिवार और पूरे नाहरगढ़ में खुशियो का माहौल है सभी इनको और इनके परिवार को बधाईया देते नही थक रहे है। जब शम्भूगिरी से हमारी बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया की जो मेहनत मेने अपने बच्चो को पढ़ाने और और उनकी जिंदगी संवारने में उन्हें कुछ बनाने में लगाई है वो सफल हुई है मेरा एक सपना था जैसे मेने देश की सेवा की है अपनी मातृभूमि को अपनी माँ माना है उसकी सेवा की है उसी तरह मेरी बेटी भी मेरा नाम रोशन करे और मेरी तरह देश की व जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो तो आज वो सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है मेरी बेटी ने फस्ट रेंक प्राप्त कर अपना और अपने परिवार व पूरे गांव का नाम रौशन करके दिखा दिया की अगर दिल मे कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी नामुनकिन नही हम अगर ठान ले तो अपना हर सपना पूरा कर सकते है व अपनी मंजिल को पा सकते है।
First Published on: 23/12/2022 at 6:30 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India