मनासा। 12 दिसम्बर सोमवार को सुबह 11 बजे से मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हांसपुर के आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 1 पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला सुस्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया। स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिला, बुजुर्ग महिला, पुरुष व बच्चो का वजन कर उनकी शुगर, बीपी, एवं खून की जांच कर सेम्पलिंग ली गयी। साथ ही बीमारियों से बचने के लिए सावधानिया बरतने के साथ दवाई वितरित की । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ प्रियंका सोलंकी, एएनएम रजनी सोलंकी, सुपरवाईजर हँसा कांटे, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, उप सरपंच प्रतिनिधि रमेश धनगर, प्रधानाध्यापक जगदीश सालवी, एवं महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे मौजूद रहे।
हांसपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला सुस्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
