Maghi Ganpati festival organized by Shivtej Yuva Mitra Mandal
माघी गणपति उत्सव: मुुंबई के कांदिवली पोईसर में शिवतेज युवा मित्र मंडल द्वारा माघी गणपति उत्सव का आयोजन किया गया. जहां शिवतेज युवा मित्र मंडल द्वारा बहुत ही अद्भुत सजावट किया गया है शिवतेज युवा मित्र मंडल का स्थापना 2012 में हुआ शिवतेज युवा मित्र मंडल बड़े ही धूमधाम से माघी गणेश उत्सव का त्यौहार मनाती है जहां वह 7 दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा एवं आरती करते हैं.सातवें दिन में गणपति विसर्जन के दिन वे सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन करते हैं. यहाँ कई तरह के संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होता है | इसे साथ भक्तों को महाप्रसाद भी दिया जाता है| इसके साथ यहाँ हल्दी कुमकुम का भी आयोजन होता है | बप्पा के लिए 1 महीने से पहले सभी तैयारी की जाती है |
राम लला के थीम में विराजे पोयसर के वक्रतुंड