माघी गणपति उत्सव: मुुंबई के कांदिवली पोईसर में वक्रतुंड मित्र मंडल द्वारा माघी गणपति उत्सव का आयोजन किया गया. जहां वक्रतुंड मित्र मंडल द्वारा बहुत ही अद्भुत सजावट देखने को मिला. यह मित्र मंडल बिना किसी के चंदा लिए स्वयं गणेशात्सव का आयोजन करती है. वक्रतुंड मित्र मंडल का स्थापना 2018 में हुआ जहां उन्होंने कभी भी किसी से चंदा नहीं लिया. वक्रतुंड मित्र मंडल बड़े ही धूमधाम से माघी गणेश उत्सव का त्यौहार मनाती है जहां वह 5 दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा एवं आरती करते हैं. पांचवें दिन में गणपति विसर्जन के दिन वे सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन करते हैं.बप्पा के दर्शन के लिए जाने-माने डायरेक्टर,राइटर,एक्टर यश मिश्रा भी आये. इस साल की सजावट में गणपति बप्पा के पंडाल को कैलाश के पर्वत जैसा रूप दिया गया है. गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से यहां पर आते हैं. द्वारकामाई दर्शन पदयात्री मंडल के संस्थापक व अध्यक्ष जाने-माने श्री रवि जोशी ने गणपति बप्पा के दर्शन किए. जहां उन्हें वक्रतुंड मित्र मंडल द्वारा फूलों से सम्मानित किया. उन्हें साईं बाबा की तस्वीर भी दी गयी. खार रोड में हर साल श्री रवि जोशी जी द्वारा (द्वारकामाई दर्शन पदयात्री मंडल) खार रोड से शिरडी क्षेत्र तक यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराते है. द्वारकामाई दर्शन पदयात्री मंडल पिछले 15 सालों से शिर्डी पदयात्रा का आयोजन करती है. जहां भक्तों के लिए खाने की व विश्राम करने की व्यवस्था श्री रवि जोशी जी द्वारा किया जाता है.